दोबारा टिकट मिलने पर पुन्हाना पहुंचे मोहम्मद इलियास
गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस पार्टी ने पुनहाना से विधायक मोहम्मद इलियास पर एक बार फिर भरोसा जताया है। टिकट मिलने के बाद पहली
बार पुनहाना पहुंचे मोहम्मद इलियास का समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ नूंह जिले में जगह-जगह स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे 10 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पिछड़ेपन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में नलहड़ मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली थी। रेलवे का भी सर्वे कर दिया गया था। आईटीआई,पॉलिटेक्निक, कॉलेज, जेबीटी जैसे संस्थान दिए थे। अबकी बार जब तीनों विधायक कांग्रेस के बनेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा होंगे तो आने वाले समय में यहां विकास होगा। मोहम्मद इलियास कांग्रेस के ऐसे नेता हैं, जो पूर्व में पुनहाना, फिरोजपुर झिरका और नूंह से अलग-अलग चुनाव लड़कर विधायक बन चुके हैं। वे भजनलाल सरकार में मंत्री भी रहे हैं।