For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mohammad Afzal : संयुक्त सचिव (हाइड्रो) मोहम्मद अफजल ने किया देश के सबसे बड़े हाइड्रो पॉवर स्टेशन का दौरा

04:55 PM Dec 27, 2024 IST
mohammad afzal   संयुक्त सचिव  हाइड्रो  मोहम्मद अफजल ने किया देश के सबसे बड़े हाइड्रो पॉवर स्टेशन का दौरा
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हप्र , रामपुर बुशहर, 27 दिसंबर

Advertisement

Mohammad Afzal : मोहम्मद अफजल, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय,भारत सरकार ने 1500 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी का विस्तृत दौरा किया। इस दौरान एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी के साथ अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा मोहम्मद अफजल का हिमाचली संस्कृति के अनुरूप परियोजना में पधारने पर विधिवत रूप से स्वागत किया गया।

संयुक्त सचिव हाइड्रो अफजल ने इस अवसर पर परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि विद्युत मंत्रालय के साथ पारदर्शिता को बनाएं रखें तभी सामंजस्य के साथ आगामी दिशा-निर्देश जारी किए जा सकेंगे l उन्होंने इस दौरान मेन पॉवर,पदौन्नति पालिसी पर भी एकरूपता लाने का आश्वासन दिया l

Advertisement

उन्होंने इस दौरान नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के विभिन्न परिचालन क्षेत्रों का भी विस्तृत निरीक्षण किया,जिसमें टरबाइन हॉल, कंट्रोल रूम इत्यादि विशेष रूप से शामिल हैं।उन्होंने हार्टकोटिंग फैसिलिटी का भी निरीक्षण किया और सिल्ट से नुकसान हुए संयंत्रों की कोटिंग कार्य को भी देखा।यह एक ऐसा पावर स्टेशन है जिसके पास अपना हार्टकोटिंग सुविधा उपलब्ध है l

अफ़ज़ल ने परियोजना की परिचालन दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति टीम के प्रयासों की भी प्रशंसा की और कहा कि नवनियुक्त प्रतिभाओं को मोटिवेट कर उन्हें लीडर की भूमिका में आगे लाएं l साथ ही उन्होंने स्थानीय समुदाय के कल्याण के लिए किए जा रहे सीएसआर कार्यों पर भी संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

एसजेवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राज कुमार चौधरी ने संयुक्त सचिव मोहम्मद अफजल का परियोजना में पधारने पर उनका तह-ए-दिल से धन्यवाद किया और कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अपने व्यस्तम शेड्यूल के बावजूद इन्होंने इस प्रोजेक्ट का दौरा कर हमारा मार्गदर्शन किया।निश्चय ही आपका मार्गदर्शन हमारे कर्मियों के मध्य एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।

धन्यवाद प्रस्ताव में निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने माननीय अफजल महोदय का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश एवं अनुभव से यकीनन विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। निदेशक महोदय ने विश्वास दिलाया कि जो भी कमियों होंगी उसे रिव्यु कर प्रगति को और तेजी से निष्पादन करने का प्रयास जारी रहेगा l

अंत मे इस परियोजना के फॉउंडेशन से उत्पादन तक की सम्पूर्ण यात्रा का पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन भी प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए मयूर भवन, एनजेएचपीएस, झाकड़ी में पौधारोपण किया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement