मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बद्दी में नकली पुलिस बनकर मोहाली के युवकों ने ठगे थे ट्रक चालक, एक गिरफ्तार

09:46 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
प्रतीकात्मक चित्र

बीबीएन, 14 अप्रैल (निस )
नकली पुलिस वाला बनकर ठगी करने के मामले में हिमाचल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंजाब के मोहाली के एक युवक को पकड़ा है, जबकि दूसरे फरार युवक की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया हुआ है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि 10 अप्रैल को उन्हें धर्मवीर निवासी राजस्थान से शिकायत मिली थी कि आठ अप्रैल को जब यह अपने ट्रक एचआर61सी-4834 को हेवल्स कम्पनी यूनिट-दो ठाणा गांव के गेट के पास खड़ी करके ट्रक में ही सोया हुआ था, तभी अचानक दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी में आकर इसको उठाया और ट्रक से नीचे उतार कर धक्का मुक्की करके जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया व इसका मोबाइल और रुपए 10 हजार नकदी भी छीन ली और रुपये 30,500 की राशि इसके अकाउंट से ट्रांसफर कर ली।
इस पर बद्दी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी।
एसपी बद्दी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 13 अप्रैल को पुलिस थाना बद्दी में महादेव गुर्जर से शिकायत प्राप्त हुई कि 12 अप्रैल को जब यह अपने ट्रक एमएच04जीएफ-7601 को गोदरेज कंपनी ठाणा गांव के पास था, तभी दो लोगों ने खुद को पुलिस वाला बतलाकर इसको अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गये व इसके एटीएम से 40,000 रुपये निकाले व इसकी जेब से रुपए 2200 नकदी भी ले गए।
इस पर बद्दी पुलिस ने 308(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। इसके अलावा जांच में यह भी पाया गया कि इन दोनों आरोपियों ने पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति से काठा यूएसवी कंपनी के पास से रुपए 11 हजार नकदी छीन कर और झाड़माजरी के पास से एक व्यक्ति से रुपए पांच हजार अकाउंट से ट्रांसफर कर लिए थे।

Advertisement

Advertisement