Mohali road accident: मोहाली में भीषण सड़क हादसा, पंजाब यूनर्सिटी के तीन छात्रों की मौत
मोहाली, 31 मार्च, राजीव तनेजा/हप्र
Mohali road accident: कुराली-बद्दी रोड पर स्थित बूथगढ़ डिस्पेंसरी के बाहर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में आर्टिगा कार सवार चार छात्रों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में शुभम जटवाल, रुबीना और सौरभ पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा मानवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मदद के लिए निकले थे छात्र, मौत बनकर आई रात
मौके पर पहुंचे मानवेंद्र के मामा ने बताया कि बच्चे यह कहकर निकले थे कि एक दोस्त की गाड़ी रास्ते में खराब हो गई है और उसकी मदद करने जा रहे हैं,लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिली।
गाड़ी के परखच्चे उड़े, शवों के टुकड़े निकाले गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्टिगा कार बद्दी रोड की तरफ से आ रही थी और अचानक एक जोरदार धमाके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे इसे स्क्रैप कर किनारे पर रख दिया गया हो।
लोगों ने बताया कि गाड़ी के अंदर से शवों को टुकड़ों में निकाला गया। वहीं, घायल मानवेंद्र को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया। युवती का शव सोमवार अल सुबह तक सड़क पर ही पड़ा रहा, जिसे बाद में पुलिस ने कब्जे में लिया।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे इन मृतकों के शवों के पास से एक लाल रंग का हेलमेट और कुछ डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।