For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सफाई को लेकर सड़कों पर उतरे मोहाली निवासी

07:57 AM Jun 27, 2024 IST
सफाई को लेकर सड़कों पर उतरे मोहाली निवासी
Advertisement

मोहाली, 26 जून (हप्र )
शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर से परेशान लोग सड़कों पर उतर आए हैं। शहर के अलग-अलग फेज और सेक्टरों के लोगों ने फेज-3 व 5 की लाइट प्वाइंट पर अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया और पुतला जलाकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि नगर निगम और गमाडा के अधिकारियों की वजह से शहर में कूड़ा पड़ा है। जहां नजर घुमाओ, वहीं कूड़े के ढेर हैं। स्कूल, मार्केटों के अलावा पार्क में कूड़े के ढेर लगे हैं। अगर बारिश आ गई तो कूड़े के ढेर सड़कों पर आ जाएंगे, साथ ही कई बीमारियां भी फैल सकती हैं। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन के अधिकारियों को इसके हल के लिए कहा गया है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस धरने के दौरान डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि पूरे शहर की सुंदरता पर ग्रहण लग चुका है। सेक्टर-70 के पार्षद प्रमोद मित्रा, फेज-3ए से पार्षद मनजीत सिंह सेठी, पूर्व पार्षद मनमोहन सिंह लंग ने बताया कि यह बड़ा ही गंभीर मामला है और हल तुरंत करना चाहिए।
मेयर बोले-सफाई रखने में करें सहयोग
मोहाली शहर में कूड़े और सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर अमरजीत सिंह सिद्धू ने लोगों से सहयोग की मांग की है। मेयर ने कहा है कि लोग खुद कूड़ा फेंकने की बजाए कूड़ा एकत्र करने वाले कर्मचारियों को कूड़ा दें जिससे इसको अलग करके इसका निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने इलाके में कूड़ को साफ सुथरे ढंग से निपटारा करने के लिए ध्यान केंद्रित करेगा। गमाडा अपने क्षेत्र में ध्यान देगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×