मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोहाली पुलिस ने किये 100 से ज्यादा चालान

06:57 AM Sep 06, 2021 IST

मोहाली, 5 सितंबर (निस)

Advertisement

मोहाली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को नाकेबंदी के दौरान 100 से ज्यादा चालान काटे। उधर पुलिस ने अब वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद लेना शुरू कर दिया है। शहर के 16 मुख्य चौराहों पर 32 हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाये गये हैं। इनके द्वारा नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के नंबर के आधार पर उनके पते पर चालान भेजे जा रहे हैं। इसको अब बहुत जल्द ऑनलाइन करने के लिए काम किया जा रहा हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मोहाली पुलिस घरों पर ही चालान वसूलने जा रही है लेकिन दूसरे राज्यों के जो वाहन मोहाली की सड़कों पर नियम तोड़ रहे है उनपर भी शिकंजा कसा जायेगा। वाहन चालक के नंबर के साथ चालान को अपडेट किया जा सके इसकी कोशिश की जायेगी। इसके बाद जब तक वाहन चालक चालान का भुगतान नहीं करेगा तब तक वाहन ट्रांसफर नहीं होगा। एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि हर रोज संबंधित थाना पुलिस ने अपने-अपने एरिया में नाके लगाने के निर्देश दिए हैं। बिना हेलमेट सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
चालानज्यादापुलिसमोहाली