मोहाली, 24 नवंबर (हप्र)
पंजाब पुलिस की एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी से 47.50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पूर्व महिला पुलिस कर्मी को एक प्रोजेक्ट में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगा गया है। इस मामले में अब सोहाना पुलिस ने पूर्व महिला पुलिस कर्मी की शिकायत पर सेक्टर-70 के सतिंदरपाल सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
न्यू पवन नगर, अमृतसर की शारदा रानी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह पंजाब पुलिस में एएसआई थी। 7 अगस्त, 2020 को वह रिटायर हुई थीं। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पार्टी में वरिंदरजीत कौर, निवासी कमांड काम्पलेक्स फेज-11 को बुलाया था। वरिंदरजीत कौर के साथ उसका जानकार सतिंदरपाल सिंह भी पार्टी में आया। उसने कहा कि सेक्टर-91 में उसका एक प्रोजेक्ट चल रहा है। शारदा को रिटायरमेंट में जो राशि मिली थी, वह उसे निवेश करना चाह रही थी। सतिंदरपाल को इस बात का पता चला तो उसने अपने प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने को कहा। पार्टी के बाद सतिंदरपाल सिंह उसे सेक्टर-91 में फ्लैट दिखाने ले गया। उसे वहां तीन फ्लैट पसंद आए। प्रति फ्लैट की कीमत 55 लाख रुपये थी। उसने 7 लाख रुपये प्रति फ्लैट (कुल 21 लाख रुपये) सतिंदरपाल को एडवांस दे दिए। सतिंदरपाल ने उसे इन फ्लैट के संबंध में लेटर दे दिए। बाद में सतिंदर पाल उससे यह कहकर कभी 10 लाख, कभी 5.50 लाख रकम लेकर जाता रहा कि फ्लैटों का निर्माण करना है और उसे पैसों की जरूरत है। बाद में सतिंदरपाल सिंह ने शारदा के 6 लाख रुपये अपनी समर्थ क्रिएशन कंपनी में अलग तौर पर निवेश करवा दिए और कहा कि निवेश की राशि का 4 फीसदी प्रति महीना ब्याज मिलता रहेगा। इस तरह सतिंदरपाल सिंह के पास उसकी कुल 47.50 लाख रुपये की रकम चली गई। बाद में सतिंदर ने उसके फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं करवाई। जब उसने खुद जांच की तो उसे पता चला कि सतिंदरपाल सिंह सेक्टर-91 में जिसे अपना प्रोजेक्ट कह रहा था वह उसका था ही नहीं।