For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mohali News बीच सड़क खंभा बना खतरा, डिप्टी मेयर बोले-हादसे से पहले संभलो

04:10 AM Apr 19, 2025 IST
mohali news बीच सड़क खंभा बना खतरा  डिप्टी मेयर बोले हादसे से पहले संभलो
मोहाली में शुक्रवार को सड़क के बीच लगे खंभे की ओर इशारा करते डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी। -निस
Advertisement
मोहाली, 18 अप्रैल (निस)
Advertisement

फेज 10 और 11 के जंक्शन पर सड़क के बीच खड़ा बिजली का खंभा अब जानलेवा खतरा बन चुका है। नगर निगम मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते खंभा नहीं हटाया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

डॉ. बेदी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से सड़क अधूरी पड़ी है। चौड़ीकरण के दौरान पुराने खंभे को हटाने की बजाय उसके पास ही नया खंभा खड़ा कर दिया गया, जिससे ट्रैफिक में बाधा और रात में दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मार्केट के पास डिवाइडर पहले बना दिया गया, जबकि ट्रैफिक फ्लो को समझते हुए इसे बाद में बनाया जाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने स्लिप रोड बनाने की मांग दोहराई ताकि वाहनों को राहत मिल सके।

मार्केट में कारोबार पर असर

बेदी ने कहा कि इस इलाके में करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन खस्ताहाल व्यवस्था और पार्किंग की समस्या के चलते व्यापार प्रभावित हो रहा है। दुकानदार भारी-भरकम टैक्स देने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

जनता की सुरक्षा प्राथमिकता हो

डिप्टी मेयर ने अधिकारियों से अपील की कि जनता की सुरक्षा को नजरअंदाज न किया जाए और तुरंत खंभा हटाकर सुरक्षित ढंग से स्लिप रोड का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि हादसा होने के बाद कार्रवाई का कोई अर्थ नहीं रहेगा।

Advertisement
Advertisement