For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mohali News तीन स्कूलों में स्मार्ट बदलाव, विधायक ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन

04:36 AM Apr 17, 2025 IST
mohali news तीन स्कूलों में स्मार्ट बदलाव  विधायक ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन
मोहाली में स्कूल के विकास कार्यों का उद्घाटन करते विधायक कुलवंत सिंह। -निस
Advertisement

मोहाली, 16 अप्रैल (निस)

Advertisement

पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति पहल को आगे बढ़ाते हुए मोहाली के हल्का विधायक कुलवंत सिंह ने जिले के तीन सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 40.50 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। ये कार्य जुझार नगर, झामपुर और तड़ोली गांव के स्कूलों में किए गए हैं।
जुझार नगर स्कूल में 15 लाख रुपये की लागत से दो स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए। झामपुर स्कूल में 10.50 लाख रुपये से एक स्मार्ट क्लासरूम और चारदीवारी की मरम्मत हुई, जबकि तड़ोली में 15 लाख रुपये से इसी तरह के कार्य पूरे किए गए।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से सरकारी स्कूलों में दाखिले 10% बढ़े हैं और लगभग 28 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement