मोहाली, 8 फरवरी (निस)विधायक कुलवंत सिंह ने शनिवार को ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के मुख्य प्रशासक मोनीश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों की समीक्षा कर लोगों पर चर्चा की।विधायक ने मोहाली के निजी अस्पतालों द्वारा बेसमेंट पार्किंग का उपयोग न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इससे सड़कों पर अवैध पार्किंग बढ़ रही है और ट्रैफिक जाम हो रहा है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अस्पताल बेसमेंट पार्किंग का उपयोग नहीं करते हैं तो उनकी साइट्स रद्द कर दी जाएंगी। बैठक में शहर की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण पर चर्चा की गई। विधायक ने फेज-7 से फेज-11, गांव मोहाली से एसएसपी आवास, कुंबड़ा चौक से बावा व्हाइट हाउस चौक और फ्रेंको होटल से लांडरां तक सड़कों को चौड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें पीआर-7 रोड सहित मुख्य सड़कों पर 2.36 करोड़ रुपये की लागत से कार्य अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगा। शहर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की बात कही। गमाडा द्वारा इसके लिए 50 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।अवैध कब्जों पर होगी कार्रवाईग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के बाहर अवैध कब्जों को हटाने के लिए गमाडा ने बिल्डरों को नोटिस जारी किया है। एयरोसिटी में बिजली आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन को कदम उठाने के निर्देश दिए गए।