For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली-चंडीगढ़ पुलिस ने लगाए नाके

06:28 AM Jan 26, 2024 IST
मोहाली चंडीगढ़ पुलिस ने लगाए नाके
Advertisement

मोहाली, 25 जनवरी (हप्र)
मोहाली जिले में 26 जनवरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मोहाली पुलिस व चंडीगढ़ पुलिस की ओर से इंटरस्टेट नाके लगाए गए। इस मौके पर कई वाहनों को जब्त किया गया और कई चालान भी काटे गए। एसएसपी मोहाली ने सभी रेंज व सभी थाने के एसएचओ से मीटिंग की थी। इस बैठक में पुलिस और सभी खुफिया विभागों को 26 जनवरी को लेकर अलर्ट मोड पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। दरअसल बीते दिन स्टेट ऑपरेशन सेल ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के तीन गुर्गे गिरफ्तार किए थे। पन्नू ने 26 जनवरी को पंजाब में माहौल खराब करने की धमकी दी थी।
एसएसपी ने सभी थाने के एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स मैनेजमेंट पुख्ता करने को कह है। 26 जनवरी को देखते हुए बृहस्पतिवार को सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग, भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों पर सख्ती के साथ चैकिंग की गई। इसके अलावा रूटीन में चलने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग भी की गई। सीमावर्ती राज्यों, जनपदों के बॉर्डर व चेक पोस्टों पर सघन चैकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। होटल, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों में विदेशी नागरिकों के ठहरने संबंधित सी- फॉर्म के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा गया है। इसी के चलते बॉर्डर एरिया में पुलिस ने नाकाबंदी की और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को चैक किया गया। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों को जब्त किया जबकि 50 से ज्यादा चालान किए। वाहन एप्प से भी वाहनों को चैक किया गया और रिकार्ड जांचा गया। पुलिस ने मौके पर चैकिंग करते समय वीडियोग्रॉफी भी करवाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement