मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mohali Building Collapse: सेना और NDRF का बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी, हिमाचल की युवती की मौत

12:24 PM Dec 22, 2024 IST
राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम। ट्रिब्यून

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Advertisement

Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में सेक्टर-77 में शनिवार शाम चार मंजिला इमारत गिरने के बाद बचाव कार्य रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और भारतीय सेना के जवान मलबे में फंसे तीन लोगों को निकालने के प्रयास में जुटे हैं। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई है।

इसके अलावा बचाव अभियान के दौरान एक पुरुष का शव बरामद किया गया है। हादसे में जान गवाने वाले की पहचान अभिषेक धनवाल के रूप में हुई है और वह अंबाला का रहने वाला है।

Advertisement

हादसे की वजह

इमारत के पास स्थित एक अन्य भवन के बेसमेंट की खुदाई के कारण जिम के रूप में उपयोग की जा रही यह इमारत ढह गई। NDRF अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय पांच लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग की रहने वाली दृष्टि वर्मा को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सेना और बचाव दल का समर्पित प्रयास

शनिवार रात 7:30 बजे से ही सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स विशेष उपकरणों और JCB मशीनों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी है। पश्चिमी कमांड ने बताया कि सेना ने स्थिति पर तेजी से प्रतिक्रिया दी और राज्य बचाव टीमों तथा NDRF के साथ मिलकर समन्वित प्रयास किए। मलबे की ऊपरी परत हटाई जा चुकी है और बचावकर्मी बेसमेंट तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

जिम्मेदारों पर कार्रवाई

एसएसपी दीपक पारीक ने इस हादसे के लिए इमारत के मालिक परमिंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त कार्यालय, स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsHindi NewsMohali accidentMohali building accidentMohali Newsचंडीगढ़ समाचारमोहाली इमारत हादसामोहाली समाचारमोहाली हादसाहिंदी समाचार