मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

mohali building collapse मोहाली के सोहाना में पांच मंजिला इमारत गिरी, एक युवती की मौत

05:00 AM Dec 22, 2024 IST
मोहाली में जमींदोज हुई इमारत का मलवा निकालते बचाव कर्मी। - प्रेट्र

राजीव तनेजा/ हप्र
मोहाली, 21 दिसंबर
चंडीगढ़ के पास मोहाली (mohali building collapse) के सोहाना में शनिवार शाम पांच मंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गये, जबकि एक युवती के मारे जाने की सूचना है। इस युवती के पर्स में मिले पासबुक में दृष्टि, निवासी शिमला लिखा हुआ है। देर रात समाचार लिखे जाने तक पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी रहीं। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया।
बताया जा रहा है कि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जिम, जबकि तीसरी मंजिल पर कोचिंग सेंटर था। हादसे के वक्त जिम में लोग मौजूद थे। इस इमारत की दीवार के पास बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी के चलते हादसा हुआ। लोगों के अनुसार, करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि, मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने कहा कि मलबे में कितने लोग दबे हैं, अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। डीजीपी गौरव यादव ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए प्रार्थना की और कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी। आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह बचाव कार्य की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे।

Advertisement

Advertisement