For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

16 को सभी हलकों में लाइव प्रसारित होगा मोदी का भाषण

08:58 AM Feb 14, 2024 IST
16 को सभी हलकों में लाइव प्रसारित होगा मोदी का भाषण
चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 13 फरवरी
हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा ने 16 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी दौरे, 20 से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में बैठक की। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा के मंत्री, सांसद-विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और पांचों मोर्चों महिला, किसान, युवा, अजा व बीसी के प्रदेश संयोजक मौजूद रहे। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ सिंह व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सीएम ने विधायकों व पार्टी नेताओं को बताया कि प्रधानमंत्री 16 फरवरी को रेवाड़ी के मनेठी-माजरा एम्स का शिलान्यास करेंगे।
रेवाड़ी में ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में दक्षिण हरियाणा के चार जिलों – महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और नूंह के नेताओं की ड्यूटी लगाई है। इन जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा हलकों से भाजपा व विधायकों व नेताओं की ड्यूटी भीड़ जुटाने पर लगी है। बाकी के सभी हलकों में पांच-पांच हजार लोगों को पीएम मोदी का ऑनलाइन भाषण सुनाने का प्रबंध पार्टी नेताओं द्वारा किया जाएगा। इसी तरह से जिन जिलों से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे, वहां के सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री देश के 22वें एम्स के अलावा गुरुग्राम-मानेसर मेट्रो परियोजना, द्वारका एक्सप्रेस-वे तथा यमुनानगर में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। बताते हैं कि बैठक में किसानों के आंदोलन को लेकर भी चर्चा हुई। इस पर कहा गया कि किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा बातचीत की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने विधायकों को बजट सत्र की तैयारियां करने को कहा। इस दौरान कांग्रेस द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। सीएम ने साफ कहा कि कांग्रेस के प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है। सरकार को इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं है। बैठक में तय किया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दिन भाजपा द्वारा व्हिप जारी की जाएगी। राज्यसभा उम्मीदवार सुभाष बराला के नामांकन के लिए दस विधायकों की ड्यूटी लगाई है।

Advertisement

हलकों में लंबित कार्यों को जल्द निपटाएं...

बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों, सांसदों व विधायकों के अलावा जिलाध्यक्षों से कहा कि वे फील्ड में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी करें। लंबित कार्यों को जल्द निपटाया जाए। साथ ही, उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए जुटने को कहा। सीएम ने कहा कि जिन नेताओं के गांव चलो अभियान के तहत बूथ स्तर पर प्रवास नहीं हुआ है, वे इस काम को निपटाएं। लोगों से संपर्क जारी रखें और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व नीतियों के बारे में अवगत करवाएं। बूथ को मजबूत करने पर फोकस करें।

पंजाब दो ही फसलें एमएसपी पर क्यों खरीद रहा : नायब

हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि आंदोलनकारी किसान संगठनों को पंजाब सरकार से यह पूछना चाहिए कि उनके राज्य में सिर्फ दो ही फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर क्यों खरीदा जाता है। इस बारे में पंजाब सरकार का भी दायित्व बनता है कि वह जिन किसान संगठनों को आंदोलन के लिए उकसाने का काम कर रही है, उन्हें यह जरूर बताए कि पंजाब में सिर्फ दो ही फसलें एमएसपी पर क्यों खरीदी जाती हैं, बाकी क्यों नहीं। नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार 14 फसलें एमएसपी पर खरीदती है। विकसित भारत-विकसित हरियाणा बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि किसानों के हित में जितने काम केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने किए, कोई दूसरी सरकार नहीं कर पाई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement