For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Modi's Message प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बैसाखी पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

10:25 AM Apr 13, 2025 IST
modi s message प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि  बैसाखी पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी। -एएनआई
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसे देश के इतिहास का एक "काला अध्याय" करार दिया। साथ ही उन्होंने बैसाखी पर्व के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और एकता, कृतज्ञता और नवीनीकरण की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया।

Advertisement

1919 में इसी दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश सेना ने रॉलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्वक एकत्र हुए सैकड़ों निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई थी। 
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हम जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियां उनके अदम्य साहस को हमेशा याद रखेंगी। यह वास्तव में हमारे देश के इतिहास का एक काला अध्याय था। उनका बलिदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया।”

Advertisement

इसके बाद प्रधानमंत्री ने बैसाखी पर्व पर बधाई संदेश में कहा, “सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्योहार आपके जीवन में नयी उम्मीद, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। हम हमेशा एकजुटता, कृतज्ञता और नवीनीकरण की भावना का जश्न मनाएं।”

बैसाखी विशेष रूप से उत्तर भारत में फसल की कटाई के उत्सव के रूप में मनाया जाता है और पंजाब में इसका विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है।

Advertisement
Tags :
Advertisement