राष्ट्रीयता व गरीब कल्याण को समर्पित है मोदी का जीवन : डॉ. अरविंद शर्मा
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 6 अगस्त
भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक-एक शब्द व कार्य राष्ट्र प्रेम व गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। डॉ. शर्मा रविवार को रोहतक रेलवे स्टेशन पर देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित है और वे हर पल अपने राष्ट्र की मजबूती व विकास के लिए कार्य करते रहते हैं। सांसद ने कहा कि निश्चित रूप से 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण करवाना एक एेतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि रोहतक रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य पर लगभग 29 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि रेलवे स्टेशन हर एक सुविधाओं से लैस होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से मेट्रो आसौदा तक पहुंच चुकी है और जल्द ही यह सांपला और उसके बाद रोहतक तक पहुंचेगी।
इसी प्रकार से आरआरटीएस के दूसरे चरण को भी मंजूरी मिल चुकी है। राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को अमृतमय बनाने का संकल्प लिया है। देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और यह अमृतकाल का समय है।
कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. सुकामा आचार्य, रणबीर ढाका, अजय बंसल, रमेश भाटिया, राजकुमार कपूर, मंजू हुड्डा, राजकमल सहगल, हिमांशु ग्रोवर, रेनू डाबला, पूर्व विधायक सरिता नारायण, हरिओम भाली, नरेंद्र खट्टर, सांसद के निजी सचिव सुनील लाकड़ा, विपिन गोयल, रेलवे बोर्ड के सदस्य मोनू अत्री सहित रेलवे के उचित अधिकारी भी मौजूद रहे।