For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मोदी की ‘अजेय’ छवि को झटका, विपक्ष को जीवनदान : विश्व मीडिया

07:22 AM Jun 06, 2024 IST
मोदी की ‘अजेय’ छवि को झटका  विपक्ष को जीवनदान   विश्व मीडिया
फोटो : प्रेट्र
Advertisement

वाशिंगटन/लंदन

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘अजेय’ छवि को भारतीय मतदाताओं ने न केवल ध्वस्त कर दिया, बल्कि विपक्ष को भी एक नया जीवनदान दे दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने भारत के आम चुनाव के परिणामों को कुछ इस तरह से परिभाषित किया है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने टिप्पणी की, ‘अचानक, नरेन्द्र मोदी के इर्द-गिर्द बनी अजेय छवि खत्म हो गई है।’ ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने लिखा, ‘मतदाताओं ने यथास्थिति को लेकर असंतोष दिखाया।’ ‘सीएनएन’ ने कहा, ‘एक दशक पहले सत्ता में आने के बाद पहली बार सरकार में बने रहने के लिए गठबंधन के पुराने सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा।’ ‘बीबीसी’ ने कहा कि ब्रांड मोदी’ की चमक कुछ कम हुई है। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने चुनाव परिणामों को मोदी के लिए एक चुनावी झटका बताया। चीन के सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपना ध्यान घरेलू मुद्दों पर केंद्रित कर सकती है। पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ ने अपने संपादकीय में लिखा, ‘मोदी की जीत पाकिस्तान के लिए शुभ संकेत नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×