मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ : सुधीर सिंगला
गुरुग्राम, 25 मई (हप्र)
गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार को छठे चरण के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए आभार जताया। विधायक सुधीर सिंगला ने बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि देश में 1 जून को मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। मतदान के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर देश को दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने पर काम करेंगे। साथ ही देश में पाइपलाइन में कार्यों को पूरा करेंगे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व हर पांच साल में जरूर आता है, लेकिन बड़ी बात यह है कि देश की जनता दो बार से जिस राजनीतिक दल को प्रतिनिधित्व सौंपती थी, इस बार भी वैसा ही होने जा रहा है। उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी का आकलन करते हुए कहा कि गुरुग्राम की जनता ने फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही अवसर देने की सोच के साथ मत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उन बड़े कार्यों पर काम किया है, जिनके बारे में कभी सोचा ही नहीं जाता था।