For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोदी देंगे देश को 1 लाख करोड़ की योजना की सौगात : राव इंद्रजीत

10:58 AM Mar 11, 2024 IST
मोदी देंगे देश को 1 लाख करोड़ की योजना की सौगात     राव इंद्रजीत
गुरुग्राम में रविवार को केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 10 मार्च (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को 1 लाख करोड़ की योजनाओं की शुरुआत गुरुग्राम रैली से करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा से गहरा लगाव रहा है और एक माह में दूसरी रैली गुरुग्राम लोकसभा में कर रहे हैं, जोकि हमारे लिए सौभाग्य की बात है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह बात कही। राव ने रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के सेक्टर 84 स्थित रैली स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से वाहन पार्किंग व रैली में आने वाले लोगों के लिए पेयजल में अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हेलीपैड का दौरा कर पुलिस अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों से हेलीपैड के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फरवरी माह में रेवाड़ी जिला में एम्स की आधारशिला रखने के बाद एक महीने के भीतर यह दूसरा अवसर है, जब प्रधानमंत्री 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने गुरुग्राम आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने डीसी निशांत कुमार यादव व सीपी विकास अरोड़ा सहित आयोजन में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ
प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को गुरुग्राम रैली में देश की एक लाख करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। राव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुरुग्राम लोकसभा में विकास की बयार बही है। गुरुग्राम लोकसभा में 1 लाख करोड़ से तैयार हो रहा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे, 9 हजार करोड़ की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे, 2 हजार करोड़ की लागत से गुरुग्राम -सोहना एलिवेटेड हाईवे, 2700 करोड़ गुरुग्राम- पटौदी तैयार किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement