मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम : कैप्टन अभिमन्यु

11:19 AM Jun 03, 2024 IST
हिसार में रविवार को पत्रकारों से बात करते कैप्टन अभिमन्यु। साथ हैं श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरेश जांगड़ा। -हप्र

हिसार, 2 जून (हप्र)
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि देशभर की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से भाग लिया और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 वर्ष की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। एक्जिट पोल के रुझान भी यही बता रहे हैं कि भाजपा 400 पार के संकल्प को पूरा करते हुए तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। कैप्टन अभिमन्यु रविवार को हिसार में अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 10 वर्ष के शासनकाल में धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून खत्म करने, सीएए लागू करने, राम मंदिर निर्माण सहित अनेक बड़े फैसले लिए। जनता के हर वर्ग के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं। 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज देना, किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक देने, जन औषधि केंद्र खोलकर जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाना ऐसी योजनाएं है, जिनका हर वर्ग को फायदा हुआ। यही वजह है कि जनता का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से खुश है और तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपने का मन बना चुका है।

Advertisement

Advertisement