मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मोदी ने वोटों के ध्रुवीकरण का किया प्रयास : राव बहादुर सिंह

10:45 AM May 24, 2024 IST
जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह सीहमा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 23 मई (निस)
जननायक जनता पार्टी के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने चुनाव के अंतिम दिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर वोट की अपील की। उनके साथ पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ उनकी टीम ने घर-घर जा कर वोट मांगे। युवा नेता राता के सरपंच टीलू यादव ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सारथी के रूप में प्रचार किया। सीहमा गांव में हुए जनसंपर्क के दौरान अनेक ग्रामीणों ने उनके समर्थन में आस्था जताई। जेजेपी प्रत्याशी व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि वह निश्चित रूप से लोकसभा का चुनाव जीतेंगे, नांगल चौधरी से लेकर, तोशाम सहित लोकसभा के सूदुर क्षेत्र तक लोग वोट दे रहे हैं। राव बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाली में हुई रैली में भाजपा ने छोटा टैंट लगा कर भीड़ दिखाने की मार्केटिंग की है, जबकि कांग्रेस की हुई दादरी रैली में बाहर के लोगों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि पाली की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्म के नाम से वोट मांगने के साथ मुस्लिमों के खिलाफ बार-बार बोल वोटों का धुव्रीकरण करने का प्रयास किया गया। देश की जनता भाजपा के धर्म-जाति के लोगों में में भेदभाव फैला कर असल मसलों से लोगों का ध्यान भटका रही है। इस मौके पर कुलदीप कलवाड़ी, राव अभिमन्यु, नेता बेदू राता, महिला नेत्री सुविधा शास्त्री, युद्धवीर पालड़ी, एससी सैल प्रधान महेंद्र खन्ना, बीटू बोहरा, राजकुमार खातोद, डॉ. बिल्लु मनेठी, जिला पार्षद विक्रम सिंह, थावर सिंह, सुविधा शास्त्री, भंवर सिंह पंच, रविंद्र गागड़वास, सुनिल कुमार सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement