मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

Modi swearing in ceremony: शाम को लेंगे मोदी पीएम पद की शपथ, खड़गे भी पहुंचेंगे समारोह में

03:00 PM Jun 09, 2024 IST
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर नए मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की बैठक को संबोधित किया। एएनआई फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा)

Modi swearing in ceremony: नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए दिल्ली के कुछ इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।

Advertisement

खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह समारोह में शामिल होंगे। वहीं, तृणमूल कांग्रेस नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी। यह जानकारी पार्टी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने दी।

तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रह्लाद जोशी ने हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम समारोह में शामिल नहीं होंगे।''

तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एलान किया था कि उनकी पार्टी नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होगी।

उन्होंने कहा था, ''न तो हमें आमंत्रित किया गया और न ही हम समारोह में शामिल होंगे।''

सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर नयी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन के चारों ओर अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियों, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद और 'स्नाइपर' को तैनात किया गया है। इसके अलावा निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा, ''अर्धसैनिक बलों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के जवानों की पांच कंपनियों सहित 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति भवन के चारों ओर तैनात किया गया है।''

अधिकारी ने कहा, ''हमने इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है, यातायात परिवर्तित कर दिया गया है और अवरोधक भी लगाए गए हैं। किसी को भी कानून-व्यवस्था को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।''

नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतने के बाद ऐतिहासिक तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगे। अधिकारी ने बताया कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के गणमान्य व्यक्तियों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है, इसलिए राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट रहेगा।

उन्होंने कहा, ''हमने उनके होटल से कार्यक्रम स्थल तक और वापसी के लिए मार्ग निर्धारित कर दिए हैं। इस दौरान आम लोगों को इन रास्तों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमने लोगों को मार्ग परिवर्तन के बारे में पहले ही जानकारी दे दी है।''

शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेता शामिल होंगे। उनके ठहरने के मद्देनजर दिल्ली के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लैरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल में भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, चूंकि यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन के अंदर आयोजित किया जाना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia NewsModi swearing in ceremonyModi's new ministersNarendra Modinew cabinet ministersPM Narendra Modiनए कैबिनेट मंत्रीनरेंद्र मोदीपीएम नरेंद्र मोदीभारत समाचारमोदी के नए मंत्रीमोदी शपथ ग्रहण समारोहहिंदी समाचार
Advertisement