मोदी ने पुतिन से की बात
नयी दिल्ली/मॉस्को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा के साथ ही यूक्रेन के साथ जारी युद्ध पर बातचीत व कूटनीति का रास्ता अख्तियार करने का एक बार फिर आह्वान किया। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, 'उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।' बातचीत के बाद रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कहा, ‘बातचीत का स्वरूप सार्थक एवं रचनात्मक रहा।' क्रेमलिन प्रेस सेवा ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को कूटनीति के माध्यम से संघर्ष को सुलझाने से यूक्रेन के स्पष्ट इनकार के बारे में सूचित किया। बयान में कहा गया, ‘दोनों नेताओं ने यूक्रेन से संबंधित स्थिति पर चर्चा की। रूसी राष्ट्रपति ने विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र में वर्तमान स्थिति का आकलन किया, जो संघर्ष को हल करने के लिए राजनीतिक और राजनयिक कदम उठाने से कीव के स्पष्ट इनकार की ओर इशारा करता है।'