For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोदी ने हटायी धारा-370

10:34 AM May 03, 2024 IST
मोदी ने हटायी धारा 370
नारायणगढ़ में बृहस्पतिवार को अम्बाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया व सीएम की पत्नी सुमन सैनी गांवों का दौरा करती हुई। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 2 मई (निस)
अम्बाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया व सीएम की पत्नी सुमन सैनी ने गांव फतेहपुर, संगरानी, काला आम्ब, लाहा, छोटी रसौर व नारायणगढ़ के वार्ड 4 व 6 में जनसभाओं को सम्बोधित किया। बंतो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य करते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाई, 12 करोड़ शौचालय बनवाये, नया संसद भवन बनवाया, महिला सशक्तिकरण के लिए 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने के लिए कानून बनाया। बंतो कटारिया ने कहा कि कभी अमेरिका हमें वीजा नहीं देता था लेकिन आज अमेरिका का राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री की आगवानी करता है। भाजपा का 400 लोकसभा सीटें लेने का लक्ष्य है जिनमें से एक कमल का फूल अम्बाला लोकसभा से भी खिलाना है। सुमन सैनी ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने नारायणगढ़ को पद देने में कोई कसर नहीं छोडी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण का जो संकल्प लिया है उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होंने सरकार की आयुष्मान, उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल, बिना खर्ची व बिना पर्ची नौकरी जैसी उपलब्धियां भी गिनवाई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, सुरेन्द्र राणा, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, ओम प्रकाश देवी नगर, नीता खेड़ा, पवन गुज्जर, राकेश बिदंल, नरेन्द्र राणा, जगदीप कौर, मंजू कौशिक, प्रीतपाल कौर, रानी धीमान, राजेश धीमान, प्रवीण धीमान, जश्र ढींगरा, मंगू राम कंजाला मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement