मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका पहुंचे मोदी

07:55 AM Aug 23, 2023 IST

जोहानिसबर्ग (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह 15वें ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा और बैठकों को लेकर आशान्वित हैं। दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को पहुंचे मोदी का दक्षिण अफ्रीका के उप- राष्ट्रपति पाउल माशातिले ने वाटरक्लूफ एयर फोर्स बेस पर स्वागत किया जहां उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर मोदी 22 से 24 अगस्त तक इस देश की यात्रा पर हैं। बाद में ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की वृद्धि का इंजन बनेगा। मोदी 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से यूनान के लिए प्रस्थान करेंगे। यह उनकी पहली
यूनान यात्रा होगी। ' फोटो : प्रेट्र

Advertisement

Advertisement