For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Modi Podcast : पीएम मोदी से प्रशंसा सुनकर आहलादित है मध्यप्रदेश का गांव ‘मिनी ब्राजील'

06:38 PM Mar 17, 2025 IST
modi podcast   पीएम मोदी से प्रशंसा सुनकर आहलादित है मध्यप्रदेश का गांव ‘मिनी ब्राजील
Advertisement

शहडोल, 17 मार्च (भाषा)

Advertisement

अपने फुटबॉल प्रेम के लिए ‘मिनी ब्राजील' के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश के विचारपुर गांव के लोग फिर सुर्खियों में आ गए जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन से बातचीत में जिक्र किया। पॉडकास्ट रविवार को प्रसारित किया गया था।

मोदी ने 2023 की शुरूआत में मध्यप्रदेश की यात्रा के दौरान शहडोल जिले के विचारपुर गांव के कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। उन्होंने उस वर्ष जुलाई में ‘मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में भी इसका जिक्र किया था। प्रधानमंत्री ने कोच और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रईस अहमद के बारे में बात की जिनकी ट्रेनिंग और तकनीक के सहयोग से गांव से खिलाड़ी निकल रहे हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कैसे अहमद की कोचिंग से गांव से शीर्ष स्तर के फुटबॉलर निकल रहे हैं जबकि एक समय यह गांव नशे और शराब की लत के लिए बदनाम था। प्रधानमंत्री द्वारा पॉडकास्ट में जिक्र किए जाने से आहलादित अहमद ने कहा कि गांव वालों में फुटबॉल को लेकर जुनून हमेशा से था लेकिन पहले संसाधन नहीं थे।

उन्होंने कहा कि मैने 2002 में विचारपुर गांव में फुटबॉल कोचिंग शुरू की। मैंने पहले लड़कों की और फिर लड़कियों की टीम बनाई। कुछ समय बाद हालात यह थे कि हर घर से बच्चा फुटबॉल खेल रहा थाय़ लड़कियां स्कूल और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट खेल रही थीं और इस गांव को मिनी ब्राजील कहा जाने लगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गांव की लक्ष्मी साहिस नौ राष्ट्रीय स्पर्धाएं खेल चुकी है जबकि उसका भाई सीताराम साहिस और बहन धनवंतरी साहिस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट खेल चुके हैं।

इनके अलावा अनिल सिंह गौर, ओम प्रकाश कोल, राकेश कोल, नरेश कुंडे, इंद्रजीत, हनुमान सिंह, भीम सिंह, यशोदा सिंह, रेणु सिंह जैसे कई खिलाड़ी यहां से निकले हैं। तत्कालीन डिविजिनल कमिश्नर राजीव शर्मा ने 26 सितंबर 2021 को इस फुटबॉल क्रांति की शुरूआत की। वर्ष 2021 से 2023 के बीच 85 फुटबॉल स्पर्धाएं आयोजित की गई। इस दौरान शहडोल डिविजन में एक हजार फुटबॉल क्लब बनाए गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement