Video: एनडीए की बैठक में पीएम के लिए मोदी के नाम का प्रस्ताव, नायडू, नीतीश ने किया समर्थन
नयी दिल्ली, सात जून (भाषा/ट्रिब्यून)
लोकसभा चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने दम पर बहुमत जुटाने से चूक गई। अब पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दलों का सहारा है। शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक चल रही है, जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को पीएम पद का चेहरा चुना गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार सहित सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया। संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में एनडीए की बैठक में सिंह के प्रस्ताव का सबसे पहले अमित शाह, फिर नितिन गड़करी और उसके बाद राजग के अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने समर्थन किया।
Addressing the NDA Parliamentary Party meeting.https://t.co/DLZlCgVKem
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
समर्थन करने वाले प्रमुख राजग नेताओं में सबसे पहला नाम जनता दल (सेक्युलर) के एच डी कुमारस्वामी का था। इसके बाद तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू और फिर जनता दल (यूनाइटेड) के नीतीश कुमार ने मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
VIDEO | "I, on behalf of my party Apna Dal, wholeheartedly support Narendra Modi's name for the post of leader of NDA Parliamentary Party. Narendra Modi ji, your whole NDA family is solidly standing behind you," says Apna Dal (S) leader Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) speaking… pic.twitter.com/jsG5k1Lrxm
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार सहित राजग में शमिल अन्य घटक दलों के नेताओं ने भी इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
VIDEO | "I welcome all the elected MPs present here. I congratulate my Prime Minister Narendra Modi. Because of you, NDA recorded a landslide victory. It is not ordinary to win the Lok Sabha elections for a third time under the leadership of Narendra Modi. When we used to go on… pic.twitter.com/vz0hY3nmLB
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
गठबंधन के कुछ सहयोगियों ने बताया कि मोदी के एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार और शिव सेना के एकनाथ शिंदे सरीखे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे।
एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार गठन के प्रयासों को गति देने के लिए गठबंधन सहयोगियों के साथ लगातार विचार-विमर्श किया है।