For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जी-7 बाइडेन, ट्रूडो समेत कई वैश्विक नेताओं से मिले मोदी

08:55 AM Jun 16, 2024 IST
जी 7 बाइडेन  ट्रूडो समेत कई वैश्विक नेताओं से मिले मोदी
जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपुलिया में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली। -प्रेट्र
Advertisement

बारी, 15 जून (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली के दक्षिणी शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की। ट्रूडो द्वारा पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों के शामिल होने का दावा किए जाने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की मुलाकात है। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस के साथ उनकी सार्थक बैठक हुई। मोदी ने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात की। जी-7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के अंत में जारी बयान में सात औद्योगिक देशों के समूह ने भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) जैसे ठोस बुनियादी ढांचे की पहल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।

Advertisement

इटली की पीएम ने बनाया वीडियो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने जी-7 शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपना एक सेल्फी वीडियो शनिवार को ‘एक्स’ पर साझा किया। पांच सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मेलोडी टीम की ओर से हेलो।’ वीडियो में मोदी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने वीडियो को फिर से साझा करते हुए लिखा, ‘भारत-इटली की मित्रता कायम रहे!’

Advertisement
Advertisement
Advertisement