Modi Mauritius visit : PM मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से की मुलाकात, संगम का पवित्र जल....बनारसी रेशमी साड़ी की भेंट
पोर्ट लुईस, 11 मार्च (भाषा)
Modi Mauritius visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने खास एवं घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। मंगलवार सुबह दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टेट हाउस' में गोखुल से मुलाकात की।
मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया,‘‘मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम श्री धरमबीर गोखुल के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। वह भारत और भारतीय संस्कृति से अच्छी तरह परिचित हैं। मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने को लेकर मैंने आभार व्यक्त किया। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।''
मोदी ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष सम्मान के रूप में राष्ट्रपति गोखुल और प्रथम महिला वृंदा गोखुल को ‘ओसीआई कार्ड' सौंपे। उन्होंने महाकुंभ से पीतल और तांबे के बर्तन में संगम का पवित्र जल भी राष्ट्रपति गोखुल को उपहार स्वरूप भेंट किया।
मोदी ने गोखुल को बिहार का सुपरफूड मखाना भी भेंट किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति गोखुल की धर्मपत्नी को सादेली शिल्पकला युक्त बक्से में बनारसी रेशमी साड़ी भेंट की। वाराणसी से आने वाली बनारसी साड़ी एक सांस्कृतिक विरासत है जो अपने बेहतरीन रेशम, खूबसूरत जरी और कसीदाकारी' के काम के लिए जानी जाती है, जबकि गुजरात की सादेली शिल्प कला में सागौन की उम्दा लकड़ी पर पच्चीकारी की जाती है। वार्ता के बाद राष्ट्रपति गोखुल ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय भोज दिया।
