मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

स्टार्टअप में मोदी ने बनाया देश को बड़ी ताकत : विपुल गोयल

09:29 AM Dec 18, 2023 IST
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का रविवार को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते पूर्व मंत्र विपुल गोयल। -निस

बल्लभगढ़, 17 दिसंबर (निस)
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया और जल्द ही 5 ट्रिलियन इकोनामी भी बन जाएगा। गोयल ने कहा कि आज दुनिया भर में स्टार्टअप कंपनी के मामले में हम चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और देश के टियर 2 शहरों में सबसे ज्यादा स्टार्टअप लग रहे हैं जो दिखाता है कि देश का युवा अब स्वरोजगार की तरफ जा रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में मोदी ने जो विकसित भारत का नारा दिया है अगर 2047 तक हमें विकसित भारत बनाना है तो जरूरी है कि नौकरी पाने की बजाय हम नौकरी देने की दिशा में आगे बढ़ें और उसके लिए जरूरी है प्राइवेट सेक्टर का विकास।
कंपनी सेक्रेटरी संस्थान के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विपुल गोयल के साथ सीएस धनंजय शुक्ला, मोनिका, कपिल डूडेजा और विक्रम ग्रोवर भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement