मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता : लक्ष्मी नारायण
बल्लभगढ़, 22 दिसंबर (निस)
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि योगी की लोकप्रियता का लाभ भाजपा को पूरे देश में मिलता है। योगी जहां भी चुनाव प्रचार में जाते हैं वहां पर भाजपा की जीत की गारंटी होती है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार योगी देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ग्लोबल लीडर है। आज प्रधानमंत्री की लोकप्रियता दुनियाभर में नंबर एक पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के सामने दुनिया का कोई अन्य नेता नहीं टिकता है। मंत्री लक्ष्मीनारायण ने यह बात विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के संचालक दीपक यादव के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत में कही। इस मौके पर केबिनैट मंत्री लक्ष्मी नारायण का जजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल यादव, वरिष्ठ शिक्षाविद् दीपक यादव ने स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से किसान नेता सतबीर डागर, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, लेखन बेनीवाल, शिक्षाविद् शिवकुमार शर्मा, डा.चंद्र प्रकाश शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।