मोदी को केजरीवाल और आप की लोकप्रियता से डर : अनुराग ढांडा
09:05 AM Nov 01, 2023 IST
रोहतक, 31 अक्तूबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर लगता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं को खत्म करना चाहते हैं इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी को मुकाबला करना है तो काम को लेकर करें, अरविंद केजरीवाल से बेहतर काम करके दिखाएं। यदि मुकाबला करना है तो राजनीति में करें, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी डर रहे हैं क्योंकि उनके गढ़ गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने 41 लाख वोट हासिल किए। तब से प्रधानमंत्री मोदी के मन में डर समा गया है।
Advertisement
Advertisement