‘एक्स’ पर मोदी के सबसे ज्यादा फॉलोअर, मस्क ने दी बधाई
07:38 AM Jul 21, 2024 IST
Advertisement
न्यूयॉर्क, 20 जुलाई (एजेंसी)
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर होने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री इस समय ‘एक्स’ पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। एक्स कॉर्प के मालिक मस्क ने एक पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बनने पर बधाई!’ इससे पहले सर्वाधिक फॉलोअर होने पर मोदी ने लिखा, ‘एक्स पर दस करोड़! इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेते हुए खुश हूं। भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों से जुड़े रहने को उत्सुक हूं।’
Advertisement
Advertisement