Modi Gujarat Visit : जामनगर पहुंचे PM मोदी, सोमवार को NBWL बैठक की करेंगे अध्यक्षता
जामनगर, 1 मार्च (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले दो दिनों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार शाम गुजरात के जामनगर पहुंचे। इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करना और पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा करना शामिल है।
सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
पीएम का काफिला जब हवाई अड्डे से सर्किट हाउस के लिए निकला उस समय बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े थे। मोदी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। मोदी रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में 3000 एकड़ में फैले वनतारा का रविवार को दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का प्रबंधन करने वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।
प्रधानमंत्री 3 मार्च को सासन, जो गिर राष्ट्रीय उद्यान का मुख्यालय है, में रात्रि विश्राम के बाद जंगल सफारी का आनंद लेंगे। ‘सिंह सदन' लौटने के बाद मोदी एनबीडब्ल्यूएल की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। देश के प्रधानमंत्री एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष होते हैं।
एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। बैठक के बाद प्रधानमंत्री सासन में कुछ महिला वनकर्मियों से बातचीत करेंगे।