मोदी सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग के उत्थान की गारंटी : मल्होत्रा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 फरवरी (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के जन संपर्क अभियान के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर नगर की जिला अध्यक्ष रेखा सूद के नेतृत्व में मलोया ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के निवासियों के साथ बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक का उद्देश्य मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और उन्हें जागरूक करना था।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार की हर योजना गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा और वंचित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार ये योजनाएं देशभर के लाखों लोगों के जीवन स्तर में बदलाव ला रही हैं। बैठक में प्रदेश भाजपा सचिव संजीव राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष रेखा सूद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राणा, मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, उदयराज यादव, भोला सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।