मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी सरकार किसानों का जीवन आसान बनाने को प्रतिबद्ध : सुखविंद्र मांढी

07:56 AM Jun 13, 2024 IST

चरखी दादरी, 12 जून (हप्र)
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार का लक्ष्य आने वाले समय में किसानों तथा कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना है।
मांढी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर करके जता दिया है कि किसानों को समृद्ध करना ही प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है।
सुखविंद्र मांढी ने यहां बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की लगभग सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। 17वीं किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देश के 9.3 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। डबल इंजन की सरकार किसान कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम कर रही है और यह काम लगातार आगे भी जारी रहेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का देश के लगभग 9.3 करोड़ से ज्यादा किसान लाभ उठा रहे हैं और हरियाणा में भी 15 लाख 39 हजार 770 किसानों के खातों में तीन किश्तों में 2-2 हजार रुपये आ रहे हैं। मांढी ने कहा कि अब नयी सरकार का फोकस कृषि क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया में गति लाने, किसानों को उनकी उपज की सही कीमत और किसानों के कल्याण पर होगा।

Advertisement

Advertisement