मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी ने गरीबों को उनका हक दिलाया ः ग्रोवर

07:49 AM Dec 09, 2023 IST

रोहतक, 8 दिसंबर (निस)
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब लोगों को उनका हक दिलाने का कार्य किया है। आज गरीब को अपना इलाज करवाने के लिए अपनी सम्पत्ति गिरवी रखने या साहूकार से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि मोदी सरकार ने पात्र गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यात्रा 9वें दिन महम खंड के बहलबा गांव में पहुंची, जहां संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को मोदी सरकार की गारंटी से भी रूबरू करवाया गया।
इन गारंटियों में देश में कोई नहीं रहेगा भूखा, महिलाओं को खाना बनाने के लिए मिलेगा स्वच्छ ईंधन, किसान होंगे समृद्ध, गरीब न रहेगा लाचार आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस सुविधा का विस्तार 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों तक किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल तक बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है तथा आज देश की सीमाएं सुरक्षित है। ग्रामीण नरेंद्र मोदी का पूर्ण समर्थन करें ताकि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकें। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री राधा अहलावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश सुनाया गया तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लघु फिल्में दिखाई गई।

Advertisement

Advertisement