मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Modi Foreign Visit जब देश संकट में होता है, प्रधानमंत्री विदेश चले जाते हैं : कांग्रेस

11:30 AM Jul 01, 2025 IST

नयी दिल्ली, 1 जुलाई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी पांच देशों की विदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस ने उन पर सीधा हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री देश को आंदोलित कर रहे गंभीर मुद्दों से बचने के लिए विदेश दौरे पर निकल रहे हैं, जिसमें मणिपुर संकट, ऑपरेशन सिंदूर पर विवाद, पहलगाम आतंकी हमला और भारत-पाक तनाव शामिल हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री को 'सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर' कहते हुए कटाक्ष किया और सोशल मीडिया पर लिखा, 'जब हालात कठिन होते हैं, तो 'कठिन व्यक्ति' देश से बाहर निकल जाते हैं। प्रधानमंत्री ऐसे समय में आठ दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं, जब देश चार गंभीर संकटों से जूझ रहा है।'

Advertisement

चार सवाल, जिनसे प्रधानमंत्री मौन हैं : जयराम रमेश

मणिपुर हिंसा पर चुप्पी : रमेश ने कहा कि मणिपुर में लंबे समय से हिंसा और अराजकता फैली हुई है। "डबल इंजन सरकार पटरी से उतर चुकी है, फिर भी प्रधानमंत्री ने आज तक मणिपुर का दौरा नहीं किया।

ऑपरेशन सिंदूर पर सैन्य असहमति : रमेश ने दावा किया कि कुछ रक्षा अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में रणनीतिक निर्णयों के कारण भारत को दो दिन की सैन्य असफलता झेलनी पड़ी।

Advertisement

ट्रंप के दावे पर सरकार की चुप्पी : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध को 'व्यापार कूटनीति' के जरिए रोका। सरकार को इस पर खुलकर जवाब देना चाहिए," रमेश ने कहा।

पहलगाम हमले में न्याय में देरी : कांग्रेस नेता ने पूछा कि “26 नागरिकों की हत्या के 70 दिन बाद भी पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में क्यों नहीं लाया गया?”

प्रधानमंत्री की यात्रा: ग्लोबल साउथ से रणनीतिक संवाद

सरकारी पक्ष के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 8 दिवसीय यात्रा पर निकल रहे हैं, जिसमें वे ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान वह ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और 'ग्लोबल साउथ' के देशों के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों को विस्तार देंगे।

Advertisement
Tags :
Congress Attack on ModiManipur ViolenceOperation SindoorPahalgam attackऑपरेशन सिंदूर विवादकांग्रेस का हमलानरेंद्र मोदी विदेश दौरापहलगाम हमला Tags: Modi Foreign Visitमणिपुर हिंसा