मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी ‘रियरव्यू मिरर’ देखकर चला रहे कार

12:36 PM Jun 06, 2023 IST

न्यूयॉर्क, 5 जून (एजेंसी)

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भविष्य की ओर देखने में ‘अक्षम’ करार दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल पीछे (रियरव्यू मिरर) देखकर भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो ‘एक के बाद एक हादसों’ का कारण बनेगा। अमेरिका की यात्रा पर आए राहुल ने ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस-यूएसए’ द्वारा रविवार को यहां जेविट्स सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। राहुल की यात्रा का यह आखिरी पड़ाव था।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमारे देश में एक समस्या है, भाजपा और आरएसएस भविष्य की ओर देखने में अक्षम हैं। उनसे आप कुछ भी पूछो, वे पीछे की ओर देखते हैं।’ उन्होंने ओडिशा ट्रेन हादसे का उल्लेख करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि अगर आप भाजपा से पूछेंगे कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ, वे कहेंगे कि कांग्रेस पार्टी ने 50 साल पहले ऐसा किया था, इसलिए हुआ। राहुल ने कहा कि अगर आप भाजपा से पूछेंगे कि उन्होंने पाठ्यपुस्तकों से ‘पीरियॉडिक टेबल (आवर्त सारणी)’ क्यों हटाई, तो वे कांग्रेस पार्टी द्वारा 60 साल पहले किए किसी काम का जिक्र करेंगे। उन्होंने कहा, ‘उनकी पहली प्रतिक्रिया पुरानी बातों का जिक्र करने की ही होती है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में दो विचारधाराओं की लड़ाई है, जिसमें एक तरफ महात्मा गांधी हैं और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे। राहुल ने कहा, ‘हमारे संस्थानों, हमारे न्याय तंत्र, हमारे मीडिया पर व्यापक स्तर पर हमले हो रहे हैं और भारत के विचार की रक्षा करना आपकी तथा हमारी जिम्मेदारी है।’

Advertisement

खालिस्तानी झंडा लिए व्यक्ति से बोले-नमस्कार, आपका दिन शुभ हो

राहुल के संबोधन के दौरान एक व्यक्ति खालिस्तान का झंडा लेकर खड़ा हो गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘नमस्कार, आपका दिन शुभ हो।’ दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने उस व्यक्ति को सभागार से बाहर जाने का इशारा किया। हालांकि राहुल ने कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी की ताकत है। हम हिंसा नहीं कर रहे। यह हमारी ताकत है। हम अपना व्यवहार नहीं बदलते, क्योंकि आप नफरत से नफरत को नहीं हरा सकते।’

Advertisement