मोदी के टीबी उन्मूलन में किया सराहनीय काम : टंडन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 नवंबर (हप्र)
पंजाब रेडक्रास वित्त समिति की बैठक में वित्तीय स्थिति और भारतीय रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों पर चर्चा हुई। राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पंजाब शाखा चंडीगढ़ के वित्त समिति की अध्यक्ष शिव प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने हिस्सा लिया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आईआरसीएस और सहयोगी निकायों के संशोधित बजट पर चर्चा हुई। इसके साथ ही 27 मार्च को आयोजित हुई वित्त समिति की बैठक के एजेंडों पर चर्चा हुई और बजट और खर्च की तुलना की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से पंजाब रेडक्रास और सहयोगी निकायों की वार्षिक आडिट रिपोर्ट की वास्तविकता को वित्त समिति ने जाना। वहीं स्वैच्छिक रक्तदान क्षेत्र में आईआरसीएस के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। टंडन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में पंजाब रेडक्रास सोसायटी ने सराहनीय पहल की है।
रक्तदान महादान, शरीर रहता है स्वस्थ : टंडन
भाजपा हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। संजय टंडन सेक्टर-7 प्रीमियर एजेंसी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ करने के दौरान रक्तदाताओं को संबोधित कर रहे थे।