मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉ. मंगल सेन के सपनों को पूरा कर रहे मोदी और नायब : मिड्ढा

10:58 AM Dec 03, 2024 IST
रोहतक में सोमवार को रक्तदान शिविर की शुरुआत करते विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा। -निस

रोहतक, 2 दिसंबर (निस)
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने लोगों का आह्वान किया कि वे मानवता की भलाई के लिए रक्तदान अवश्य करें। वह श्री लाल नाथ हिंदू कॉलेज में डॉ. मंगलसेन की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करने के बाद लोगों से संवाद कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डॉ. मंगल सेन ने जीवन पर्यंत प्रदेश व समाज के हित में ईमानदारी पूर्वक कार्य किए। वे सात बार विधायक रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. मंगल सेन के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे है।
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में नागरिकों की भलाई के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन धींगड़ा, पूर्व प्रधान राजेश सहगल, अजय निझावन, एचआईएमटी निदेशक डॉ. हितेश ढल, मनोज मक्कड़, चाचा नात्थी, हिंदू पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. मीनू कुमार, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी तरुण सन्नी शर्मा, कपिल नागपाल, कुलविंदर सिक्का मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement