पंजाब में आधुनिक अर्बन एस्टेट का होगा निर्माण
मोहाली, 6 मार्च (निस)
पंजाब सरकार प्रदेश में योजनाबद्ध शहरीकरण को गति देने के लिए बड़े कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आम जनता को विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराया है। इसी दिशा में आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने अधिकारियों को राज्य के विभिन्न शहरों में नए अर्बन एस्टेट विकसित करने के निर्देश दिए हैं। आज पूडा भवन, मोहाली में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में मंत्री ने शहरी विकास प्राधिकरणों और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि न केवल बड़े शहरों, बल्कि छोटे शहरों में भी नियोजित विकास किया जाएगा, ताकि लोगों को सस्ती दरों पर वैध आवास मिल सके और वे अवैध कॉलोनियों में संपत्ति खरीदने के लिए मजबूर न हों। मंत्री मुंडिया ने निर्देश दिए कि अगले सप्ताह से संपत्तियों की ई-नीलामी शुरू की जाए, ताकि लोग आसानी से अपने घर बना सकें या व्यापारिक संपत्तियां खरीद सकें। उन्होंने अधिकारियों को नीलामी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के आदेश दिए। इसके अलावा, सरकार ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा दे रही है, जिससे सभी प्रशासनिक कार्य पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त हों। बैठक में प्रमुख सचिव विकास गर्ग, पूडा और अन्य शहरी विकास प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस नई पहल से पंजाब में नियोजित शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त होगा।