For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रदेश में ‘छोटी सरकार’ को मिलेंगे मॉडर्न पंचायत भवन

12:29 PM Aug 20, 2021 IST
प्रदेश में ‘छोटी सरकार’ को मिलेंगे मॉडर्न पंचायत भवन
Advertisement

चंडीगढ़, 19 अगस्त (ट्रिन्यू)

हरियाणा में ‘छोटी सरकार’ यानी पंचायतीराज संस्थाओं को अब और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। छोटी सरकार के लिए माडर्न पंचायत भवन तैयार होंगे। सभी जिलों में जिला पार्षद का अपना कार्यालय होगा। इनमें जिम और प्रदर्शनी हाल बनेंगे। विकास एवं पंचायत मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश की पंचायतीराज संस्थाओं ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति व जिला परिषद को सशक्त करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

Advertisement

अब सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर ‘मॉडर्न पंचायत भवन’ बनाए जाएंगे। इन भवनों में पहली बार जिला परिषद के पार्षदों को कार्यालय उपलब्ध करवाए जाएंगे। यहां लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिला मुख्यालय पर ‘मॉडर्न पंचायत भवन’ बनाने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव व नक्शे पर चर्चा की। दुष्यंत ने कहा कि मॉडर्न पंचायत भवन में जिला परिषद के चेयरमैन के साथ-साथ पार्षदों के बैठने के लिए भी अलग-अलग कमरे बनाए जाएंगे। इनमें संबंधित विभाग के कार्यालय, मीटिंग-हॉल, प्रदर्शनी-हॉल, स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री के लिए दो दुकानें तथा जिम-कम-योगा हॉल बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शक्तियों के विकेंद्रीकरण में विश्वास रखती है, इसलिए पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों को अधिकार दिए जा रहे हैं। इन संस्थाओं को स्वच्छता, जल संरक्षण, फसल अवशेष जलाने में कमी लाने जैसे विभिन्न कार्यों पर निगरानी रखने की शक्तियां प्रदान की हैं। उन्हें गांव में शराब का ठेका खोलने या न खोलने का फैसला लेने की शक्तियां भी दी हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×