For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएचसी में मिल रहीं आधुनिक सुविधाएं : विज

07:47 AM Jan 24, 2024 IST
सीएचसी में मिल रहीं आधुनिक सुविधाएं   विज
Advertisement

अम्बाला, 23 जनवरी (हप्र)
होलसेल केमिस्टस एसोसिएशन अम्बाला के बैनर तले महेश नगर में एफडीए द्वारा एजुकेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्यातिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज थे। एफडीए के डिप्टी स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर ललित गोयल ने होलसेल दवा विक्रेताओं को दवा व्यापार शुरू करने की बेसिक से ले कर दवाओं के भंडारण व रखरखाव के पहलुओं पर स्लाइड के माध्यम से जानकारी दी। राज्य औषधि नियंत्रक मनमोहन तनेजा ने कहा कि दवा व्यापार में पारदर्शिता से काम करें। मंत्री विज ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस सिविल अस्पताल में जहां पहले पट्टी भी नहीं हो पाती थी आज प्लास्टिक सर्जरी व हृदय रोगियों के 14000 से अधिक मरीज़ों को स्टंट के माध्यम से जीवन दान मिला। कम्युनिटी हैल्थ सेंटर (सीएचसी)में आधुनिक सुविधाएं मिलने लगी हैं। बैठक को सफल बनाने में अध्य्क्ष राजीव गोयल की टीम में महासचिव विजयंत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र खेड़ा, वरिष्ठ सदस्य रोहित जैन, अनुराग खट्टर का सफल योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement