गुरुग्राम में बनेगा आधुनिक ऑल वेदर स्विमिंग पूल
गुरुग्राम, 21 अगस्त (हप्र)
सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर आयु वर्ग की प्रदेश स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप गुरुग्राम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता की शुरूआत निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा ने की। उन्होंने गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑल वेदर स्विमिंग पूल की जरूरत पर बल दिया। निगम कमिश्नर ने स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन गोयल से इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करके निगम को भेजने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य में निगम अपनी ओर से हर संभव सहायता करेगा। क्योंकि गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आॅल वेदर स्विमिंग पूल की जरूरत है। इससे यहां अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं करवाई जा सकेंगी।
इस अवसर पर स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव व हरियाणा स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने कहा कि नगर निगम की ओर से अगर जमीन मिल जाये तो एसोसिएशन उस पर न केवल तैराकी का बल्कि उसे पूरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने में पहल करेगा।