Model Suicide सूरत में 23 वर्षीय फैशन मॉडल ने की आत्महत्या, शादी से पहले था तनाव
सूरत, 10 जून (एजेंसी)
गुजरात के सूरत शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 23 वर्षीय फैशन मॉडल अंजलि अल्पेश वर्मोरा ने आत्महत्या कर ली। अंजलि एक स्वतंत्र मॉडल के रूप में काम कर रही थीं और कई फैशन स्टूडियोज़ व टेक्सटाइल प्रोजेक्ट्स से जुड़ी थीं।
सूरत के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विजय सिंह गुर्जर ने जानकारी दी कि अंजलि ने 7 और 8 जून की दरमियानी रात को अपने घर में यह चरम कदम उठाया। घटना के वक्त उनके परिवार वाले घर पर नहीं थे। जब वे लौटे, तो कमरा अंदर से बंद मिला।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अंजलि की सगाई हो चुकी थी और इस वर्ष शादी तय थी, लेकिन उनके मंगेतर की मां के निधन के कारण इसे अगले वर्ष तक टाल दिया गया था। घटना से पहले अंजलि ने अपने मंगेतर को फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो सकी।
डीसीपी गुर्जर के अनुसार, अंजलि ने सोशल मीडिया पर कुछ भावुक स्टेटस भी साझा किए थे, हालांकि इनमें किसी का नाम नहीं लिया गया। जांच के दौरान मंगेतर ने बताया कि अंजलि सामान्य व्यवहार कर रही थीं और कोई स्पष्ट तनाव नहीं दिखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।