मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Model Sheetal Murder Mystery : प्यार, धोखा और मौत... हरियाणा मॉडल मर्डर केस में नया मोड़, शक के घेरे में आया प्रेमी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

03:10 PM Jun 17, 2025 IST
शीतल की फाइल फोटो।

चंडीगढ़, 17 जून (भाषा)

Advertisement

Model Sheetal Murder Mystery :हरियाणा की एक मॉडल का शव सोनीपत में नहर से बरामद होने के कुछ दिन बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके साथ उसके कथित तौर पर संबंध थे। हरियाणा की मॉडल 24 वर्षीय शीतल का शव रविवार को एक नहर में पाया गया था। उसका गला कटा हुआ था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे। नहर से एक कार भी बरामद की गई।

पानीपत के पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार ने फोन पर बताया कि संदिग्ध सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने कथित तौर पर कार को नहर में धकेल दिया और खुद अस्पताल में भर्ती हो गया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह तैरकर नहर से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा और उसने पूरे मामले को कथित तौर पर एक दुर्घटना के रूप में पेश करने की कोशिश की।

Advertisement

डीएसपी ने कहा कि शीतल उर्फ ​​सिम्मी और सुनील के बीच उसकी हत्या से पहले कथित तौर पर झगड़ा हुआ था। वह शनिवार से लापता थी। म्यूजिक वीडियो बनाने वाली मॉडल शीतल शनिवार को किसी शूटिंग के लिए पानीपत के अहर गांव गई थी जहां कथित तौर पर सुनील उससे मिला और बाद में वह उसकी कार में बैठ गई।

डीएसपी ने बताया कि दोनों के बीच बहस हुई थी। शीतल इस बात से कथित तौर पर नाराज थी कि सुनील ने उससे अपनी शादी की बात छिपाई थी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी बहस हो चुकी थी। पुलिस ने यह भी बताया कि शीतल ने अपनी बहन को भी फोन किया था, जिसके साथ वह पानीपत में रहती थी। उसने बताया कि सुनील उसे ‘‘पीट रहा है। ''

हालांकि, बाद में उसका फोन बंद होने के कारण परिवार उससे संपर्क नहीं कर सका। उन्होंने पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की। पानीपत के एक पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि वे दोनों शादीशुदा थे। उन्होंने बताया कि शीतल अपने पति से अलग रह रही थी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsModel SheetalModel Sheetal Murder MysteryMurder of Haryanvi model SheetalSheetal's murderमाडल शीतलशीतल की हत्याहरियाणवी माडल शीतल की हत्याहरियाणा समाचारहिंदी समाचार