For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Model Sheetal Murder : हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

11:30 PM Jun 16, 2025 IST
model sheetal murder   हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या का पर्दाफाश  आरोपी गिरफ्तार
मॉडल शीतल
Advertisement

पानीपत, 16 जून(हप्र) :

Advertisement

Model Sheetal Murder : हरियाणवी माडल शीतल की चाकू से हत्या करने के आरोपी को सीआईए वन पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान इसराना निवासी सुनील के रूप में हुई है। परिजनों ने 15 जून को थाना मतलौडा में शीतल के लापता होने की शिकायत देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

शीतल का शव आज सुबह सोनीपत के खरखौदा के पास नहर में मिला था। सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि थाना मतलौडा में 15 जून को पानीपत की सतकरतार कालोनी निवासी एक महिला ने दी शिकायत में बताया था कि वे 5 भाई बहन है। चौथे नंबर की बहन शीतल (24) उसके साथ रहती है, जो हरियाणवी एलबम में बतौर मॉडल का कार्य करती थी।

Advertisement

14 जून को शीतल अहर गांव में सुटिंग के लिए गई थी पर वापिस नहीं आई। उन्होंने अपने तौर पर तलाश की, जिसका कही कुछ पता नहीं चला। महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 127(6) के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार सुबह सोनीपत पुलिस को खरखौदा के पास नहर में एक महिला का शव मिला था।

शिनाख्त कराने पर शव की पहचान शीतल के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही दर्ज मामले में परिजनों के ब्यान पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा इजाद कर पुलिस ने देर शाम को आरोपी इसराना निवासी सुनील को पार्क हस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हरियाणवी मॉडल शीतल की चाकू से हत्या करना स्वीकारा है। आरोपी ने हत्या कर पुलिस पकड़ से बचने के लिए गाड़ी नहर में गिरने का ड्रामा किया था। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement