मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Model Sheetal Murder: हरियाणवी माडल शीतल की हत्या! नहर में मिला शव, पास ही मिली ब्वायफ्रेंड की गाड़ी

12:26 PM Jun 16, 2025 IST
शीतल की फाइल फोटो।

सोनीपत, 16 जून (हरेंद्र रपरिया/हप्र)

Advertisement

Model Sheetal Murder: खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खांडा और झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल नहर में मिली युवती की लाश की पहचान हो चुकी है। मृतका की पहचान हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कार्यरत मॉडल शीतल के रूप में हुई है, जो पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी।

शीतल हाल ही में अपनी बहन नेहा के साथ सत करतार कॉलोनी, पानीपत में रह रही थी। रविवार को नेहा ने ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना, पानीपत में शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

Advertisement

शीतल अपने ब्वायफ्रेंड के साथ थी और उसकी गाड़ी भी घटनास्थल के पास नहर से बरामद हुई है। परिवार वालों का दावा है कि शीतल ने बहन को वीडियो कॉल कर बताया था कि उसके ब्वायफ्रेंड ने उसकी पिटाई की है और गले पर वार किया है। इसके बाद से शीतल का संपर्क टूट गया और रविवार रात उसका शव नहर में मिला।

थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि पानीपत से गुमशुदा लड़की की सूचना मिली थी और शुरुआती जांच में शव की पहचान शीतल के रूप में की गई है। परिवार से संपर्क किया गया है, और पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हत्या की आशंका जताई जा रही है और शीतल के ब्वायफ्रेंड से संबंधित सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।

 

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsModel SheetalMurder of Haryanvi model SheetalSheetal's murderमाडल शीतलशीतल की हत्याहरियाणवी माडल शीतल की हत्याहरियाणा समाचारहिंदी समाचार