मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mock Drill Operation : दिल्ली में 15 मिनट का 'ब्लैक आउट', संसद से लेकर इंडिया गेट तक लाइट बंद

11:50 PM May 07, 2025 IST
नई दिल्ली, 7 मई (भाषा)

Mock Drill Operation : राष्ट्रीय राजधानी के लुटियंस दिल्ली सहित कई इलाकों में बुधवार शाम को 15 मिनट का ‘ब्लैक आउट' रखा गया। राष्ट्रव्यापी ऑपरेशन अभ्यास के तहत नई दिल्ली क्षेत्र में संसद, इंडिया गेट, दूतावासों और प्रमुख प्रशासनिक भवनों में लाइट बंद कर दी गईं।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के कारण पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन अभ्यास' के तहत यह ‘ब्लैक आउट' किया गया। इससे पहले, एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और स्थिति का सामना करें।

Advertisement

सरकारी कार्यालयों और दूतावास वाले क्षेत्रों में ‘ब्लैक आउट' रखा गया, लेकिन अस्पतालों, मेट्रो स्टेशन, राष्ट्रपति भवन और पीएमओ में यह अभ्यास नहीं किया गया। कई मशहूर बाजार और सार्वजनिक स्थान जैसे- कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल में अंधेरा छा गया। आमतौर पर देर रात तक जगमगाने वाले इलाकों में कुछ समय के लिए गतिविधियां रुक ​​गईं। वजीराबाद, चांदनी चौक और सिविक सेंटर सहित पांच प्रमुख स्थानों पर ‘ब्लैक आउट' किया गया।

वहीं, करोल बाग और प्रसाद नगर के कुछ हिस्सों में भी अंधेरा छाया रहा। 5 चिह्नित स्थानों पर ‘ब्लैक आउट' किया गया तथा आपातकालीन स्थितियों में किसी भी तरह के व्यवधान से बचने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मदन खादर स्थित एक सरकारी स्कूल और ग्रेटर कैलाश स्थित डीएलएफ किंग्स कोर्ट अपार्टमेंट में भी ‘ब्लैक आउट' किया गया।

पूर्वी दिल्ली के अधिकारियों ने बताया कि बारिश और आवश्यक सेवा प्रदाताओं की मौजूदगी के कारण पूर्ण ‘ब्लैक आउट' संभव नहीं था। हालांकि, राष्ट्रव्यापी अभ्यास के तहत प्रतीकात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनिंदा क्षेत्रों में ‘ब्लैक आउट' किया गया। अधिकारियों ने इससे पहले दिन में राष्ट्रीय राजधानी के 55 स्थानों पर मॉक ड्रिल किया।
Advertisement
Tags :
Civil Defense Mock DrillCivil Mock DrillDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDelhi black outHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian Armyindore mock drilllatest newsmock drill Operation AbhyaasOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार